CG light Metro: राजधानी के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही यातायात समस्याओं से मिलेगी राहत, रायपुर टू दुर्ग लाइट मेट्रो ट्रेन…कैसी होगी सुविधा? देखें

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 23 अगस्त 2024

रायपुर। राजधानीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही यातायात समस्याओं से राहत मिलेगी. रायपुर में लाइट मेट्रो ट्रेन जैसी आधुनिक सुविधा शुरू की जाएगी. इसके लिए एमओयू साइन हुआ है I

400 से 500 करोड़ का आएगा बजट रायपुर में मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर लाइट मेट्रो चलाने का प्रोजेक्ट का अनुमानित बजट लगभग 400 से 500 करोड़ का बताया जा रहा है. हालांकि तकनीकी पक्ष समझने के बाद बजट कि स्वीकृति सरकार से लेने की प्रक्रिया होगी. निगम इसमें अपनी आय विदेशी निवेश की संभावनाओं पर भी विचार कर रहा है. रूस में जो लाइट मेट्रो ट्रेन चलती है. वह बैटरी से संचालित होती है और इसमें 8 बोगियां होती हैं I

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपस्थिती में राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर दिया प्रेजेंटेशन 

अमूमन 8 बोगियों की होती है लाइट मेट्रो में यह ट्रेन एलिवेटेड रूट पर चलती है, यानि की ऊपर से नीचे की ओर लटकी हुई होती है. सड़कों पर पिलर लगाकर उस पर हल्की पटरियां बिछाई जाती हैं. ट्रेन में एक बार में लगभग 1000 लोग सफर कर सकते हैं. ट्रेन में एसी और वाई-फाई की सुविधा भी होती है. एक तरह से लाइट मेट्रो पूरी तरह से हाइटेक सिस्टम से लैस होती है. सुरक्षा के लिहाज से भी ये बेहतर मानी जाती है. आरामदायक सफर के लिहाज से ये बेहतर साबित होती है I

ये भी पढ़ें :  सरकारी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार

इन मार्गों पर चलाई जा सकती है ट्रेन इस एमओयू के बाद संभवतः टाटीबंद, टिकरापारा, तेलीबांधा, शंकर नगर, मठपुरैना और श्रीनगर जैसे इलाकों को जोड़ सकता है। साथ इससे नया रायपुर (अटल नगर) को भी जोड़ा जा सकता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment