नेहा शर्मा, रायपुर, 23 मार्च, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री शाह बस्तर पहुंचकर सबसे पहले दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री रात्रि विश्राम भी CRPF कैंप, करनपुर में करेंगे। ऐसा पहला मौका होगा जब केंद्रीय गृह मंत्री बस्तर के सीआरपीएफ कैंप में रात्रि विश्राम करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री का शम 5:00 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से 5 बजकर 20 मिनट पर CRPF के कैंप पहुंचेंगे। उसके बाद 7 बजे तक CRPF कैंप में अधिकारियों की बड़ी बैठक भी लेंगे।
24 को रात्रि विश्राम करने के बाद 25 मार्च को सुबह 8 से 10 बजे तक सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद CRPF के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे।
जगदलपुर एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर नागपुर के लिए के केंद्रीय गृह मंत्री उड़ान भरेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर सीआरपीएफ के जवानों में काफी जोश देखा जा रहा है। राजधानी दिल्ली से भी 75 महिला CRPF, बाइक की सवारी कर बस्तर पहुंची हैं।