राजस्थान-कोटा में बारावफात के जुलूस में तिरंगे में चक्र की जगह चांद-तारा, शिक्षा मंत्री ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए

कोटा.

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में बारावफात के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने और तिरंगे में चक्र के स्थान पर चांद-तारा लगाकर जुलूस में शामिल करने पर गहरी नाराजगी जताते हुए गंभीर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक, कोटा रेंज से बात कर तत्काल कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं। दिलावर ने कहा कि यह देश के खिलाफ किसी साजिश का संकेत देता है।

उन्होंने कहा कि तिरंगे को अपमानित करने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मामले को लेकर मंत्री दिलावर ने तत्काल कोटा रेंज पुलिस महानिरीक्षक  रवि दत्त गौड़ से बात की तथा दोषियों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेश के डीजी उत्कल रंजन साहू को फोन कर मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दिलावर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तिरंगे को अपमानित करने वाले लोगों को कठिन सबक सिखाया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment