Chhattisgarh : अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज का 83वां स्थापना दिवस आज, सीएम बघेल समारोह में होंगे शामिल

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 09 जून, 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के दल्लीराजहरा के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे हल्बा समाज के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी करेंगे।

ये भी पढ़ें :  बिजली ने किया हाल बेहाल..CM के विभाग का ये हाल! पुराने विद्युत तार से उपभोक्ता परेशान…अब प्रदर्शन की तैयारी में हैं ग्रामीण

उल्लेखनीय है कि 09 जून 1940 को अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज का स्थापना कर सर्वसम्मति से समाज का लिखित संविधान बनाया गया था।

मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम स्थल में शहीद बिरसा मुण्डा के तैलचित्र पर माल्यार्पण भी करेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment