छत्तीसगढ़ विधानसभा : PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाकआउट

 

नेहा शर्मा, रायपुर, 20 मार्च, 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत आज हंगामेदार रही। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लेकर सदन में आज जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष की ओर से पुन्नूलाल मोहले, शिवरतन शर्मा, धरमलाल कौशिक ने शेष आवास के मुद्दे पर सवाल किए। पुन्नूलाल मोहले ने राज्य सरकार से सवाल किया कि, कितने लोगों को राज्य सरकार ने अब तक आवास बनाकर दिये हैं। विपक्ष बार-बार ये कहता रहा का राज्य सरकार ने गरीबों के लिए जितने आवास देने की बात कही थी, उसे पूर्ण नहीं किया।

ये भी पढ़ें :  CG में हो सकता है 'बड़ा खेला'..कांग्रेस के 20 MLA 'आप' के सम्पर्क में..शनिवार को रायपुर में कांग्रेस के इन विधायकों की अगुवाई में होगी बड़ी बैठक..बड़े राजनीतिक भूचाल की आशंका

शिवरतन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने आवास को लेकर सदन में गलत जानकारी दी है विपक्ष ने आरोप लगाया कि मंत्री घुमा-घुमाकर जवाब दे रहे हैं।

बजट में भी आवास की राशि का प्रावधान किया या है। इससे पहले मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपने जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 88,764 हितग्राहियों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, 62,336 अपूर्ण है, तथा 2,36,815 आवास अप्रारंभ है। वित्तीय संसाधन की कमी के कारण आवास में देरी हो रही है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में नामांकन दाखिल किया

पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने स्वीकार किया कि कोरोना काल में राज्यांश नहीं दे पाए थे। जो भी पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें आवास दिलाएंगे। इसे लेकर मंत्री चौबे के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment