छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा: कर्मचारियों का डीए बढ़कर 55% हुआ, वेतन में होगी बढ़ोतरी

रायपुर 

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जो केंद्र सरकार के बराबर होगा।

महंगाई की मार झेल रहे कर्मचारियों के लिए यह निर्णय बड़ी राहत लेकर आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि महंगाई भत्ते में हुई यह वृद्धि सीधे कर्मचारियों की आय को प्रभावित करेगी और त्योहारी सीजन में उनकी जेब थोड़ी और मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें :  Su-30MKI फाइटर जेट अपग्रेड करने पर हजारों करोड़ खर्च करेगी

केंद्र के समान लाभ
अब राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वही लाभ मिलेगा जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों में उत्साह का माहौल है। 

  • DA में 2% बढ़ोतरी; अब कुल 55% (केंद्र के समकक्ष)

  • लाभार्थी: सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं पेंशनभोगी

  • लागू होने की तिथि: वित्त विभाग की अधिसूचना के बाद प्रभावी

  • वेतन/पेंशन बिल पर अतिरिक्त वित्तीय भार; सरकार ने इसे बजट प्रावधानों से वहन करने की बात कही

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में तेज रफ्तार भारी वाहन ने मारी टक्कर, धूल के चलते हुए हादसे में बाइक सवार की मौत

सरकार ने महंगाई और लागत-जीवन सूचकांक में हालिया बदलावों को देखते हुए महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इस कदम से राज्य के कर्मचारियों का DA अब 55% हो जाएगा, जो केंद्र सरकार के बराबर है। वित्त विभाग जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा, जिसके बाद बढ़ा हुआ DA आगामी वेतन और पेंशन भुगतान में समायोजित किया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह निर्णय त्योहारी सीज़न से पहले खपत को बढ़ावा देगा और कर्मचारियों की क्रय-शक्ति में सुधार करेगा। साथ ही, पेंशनभोगियों को भी समकक्ष लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  पैरासिटामोल के दम पर चल रहा हैं एसईसीएल होस्पिटल
मद पहले अब परिवर्तन
महंगाई भत्ता (DA) 53% 55% +2%
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment