Chhattisgarh : आज रायपुर पहुंचेंगे छग के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, कल लेंगे शपथ

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 22 फ़रवरी, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन आज राजभवन विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश से प्रातः 7:40 बजे प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 8:30 बजे विशेष विमान से रवाना होकर प्रातः 10:00 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

ये भी पढ़ें :  कल है खारून गंगा महाआरती : श्री राष्ट्रीय करणी सेना की पुकार खारुन गंगामैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती तीसरी बार

कल लेंगे राज्यपाल की शपथ

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल प्रातः 11.30 राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित होगा। समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल को बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, आमंत्रित गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment