नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 16 जून, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 मई यानी एक महीने से चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। संघ के पदाधिकारियों ने देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया। सीएम से मुलाकात के बाद पटवारी संघ के प्रातंध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि जनहित के कामों को को देखते हुए हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया है।
दिया गया था अल्टीमेटम
बता दें इससे पहले हड़ताल पर बैठे पटवारियों को राजस्व विभाग ने काम पर न लौटने पर कार्रवाई की बात कही थी। पटवारियों को राजस्व विभाग ने 19 जून तक काम पर वापस लौटने को कहा था। विभाग की ओर से अल्टीमेटम देते हुए कहा गया था कि अगले चार दिन में पटवारी काम पर नहीं लौटते हैं, तो बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
15 मई से चल रही थी हड़ताल
बता दें छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठा था। इससे राजस्व से संबंधित कई प्रदेश में प्रभावित हो रहे थे। सरकार भी हड़ताली पटवारियों को मनाने की कवायद लगातार कर रही थी। राजस्व सचिव से कई दौर की बातचीत के बाद धरना खत्म होने की कगार पर पहुंचा था। इसके बाद सीएम से मीटिंग के बाद इसे खत्म करने का फैसला हुआ।