Chhattisgarh : आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर नव निर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 19 दिसंबर, 2023

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में विधानसभा का सत्र शुरु होने जा रहा है। सत्र की कार्यवाही सुबह 11.00 बजे से शुरू होगी। विधानसभा सत्र में अस्थायी तौर पर कुल तीन बैठकें होंगी। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर आज नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही आज विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन भी होगा।

 

600 पुलिस के जवान तैनात

विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। सत्र के दौरान विधानसभा में सुरक्षा के लिए 600 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए पहली बार बड़ी संख्या में बल लगानें की तैयारी की गई है। हाल में संसद में हुई घटना के बाद विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें :  ब्रायन लारा और सचिन होंगे आमने-सामने, आज इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल

 

महतारी वंदन योजना 500 करोड़ तय

पीएम आवास के लिए 3 हजार करोड़ निर्धारित किए जाएंगे। महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ तय किए जाएंगे। धान बोनस, पीएम आवास और महतारी वंदन के लिए 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट जारी होगा।

 

मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस बरकरार

साय मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस बरकरार है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंच, के साथ अन्य बैठक व्यवस्था की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। मंत्रिमंडल के विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का ध्यान रखा जाएगा।मंत्रिमंडल में कौन होगा शामिल इसपर कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें :  HMD ने लॉन्‍च किया Barbie कीपैड फोन

अनुपूरक बजट लाएगी सरकार

विष्णुदेव सरकार पहले सत्र में 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट सरकार लाएगी। वहीं 3 योजनाओं के लिए अनुपूरक बजट पेश होगा। किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए 2500 करोड़ दिया जाएगा।

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment