मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने CMO में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, मंत्रियों के साथ मौजूदा हालात पर गहन मंथन

जयपुर
मौजूदा प्रशासनिक और सामाजिक परिदृश्य को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, गजेन्द्र सिंह खींवसर, कन्हैया लाल चौधरी, जोगाराम पटेल, सुरेश रावत, सुमित गोदारा, गौतम कुमार दक, झाबर सिंह खर्रा, हीरालाल नागर और संजय शर्मा मौजूद रहे। जो मंत्री जयपुर में मौजूद नहीं थे, वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े।

ये भी पढ़ें :  भारत पाकिस्तान के बीच तनाव: कच्छ में भारतीय सेना ने मार गिराए ड्रोन, राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट

मुख्यमंत्री ने इस अहम बैठक में मंत्रियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर गहनता से चर्चा की। बैठक में जनता से सीधा संवाद और स्थानीय स्तर पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी विस्तृत निर्देश दिए।

सीएम भजनलाल शर्मा ने ज़मीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से SDRF (State Disaster Response Force) की यूनिट्स को एक्टिव मोड में लाने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी ज़िलों में अतिरिक्त फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, ब्लड बैंक, JCB और क्रेन जैसी भारी मशीनरी उपलब्ध रखने के लिए भी कहा गया है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-उदयपुर के सिटी पैलेस में भिड़े महाराणा प्रताप के वंशज, राजतिलक की तैयारी के बीच उपजा आक्रोश

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री का फोकस इस बात पर है कि किसी भी आपदा या स्थिति से निपटने के लिए राज्य प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार रहे और जनता को राहत व भरोसे का अहसास हो। मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे आमजन से संवाद बनाकर सरकार की नीतियों और राहत प्रयासों की जानकारी भी दें।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अलवर में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, रंजिश में पीट-पीटकर की थी हत्या

इस मौके पर मुख्य सचिव सुधांशु पंत, गृहसचिव आनंद कुमार, DGP यूआर साहू, ADG लॉ एंड ऑडर विशाल बंसल, DG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, शिखर अग्रवाल, सिद्धार्थ सिहाग आईजी सीएम सिक्योरिटी भी उपस्थित थे।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment