मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में नामांकन दाखिल किया

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 30 अक्टूबर, 2023

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल किया इसी के साथ गृहमंत्री व दुर्ग जिले के अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने जाने से पहले मुख्यमंत्री की पत्नी ने तिलक लगाकर उन्हें घर से विदा किया।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर बस्तर वासियों को देंगे लगभग 133 करोड़ रूपए के 98 विकास कार्यों की सौगात

उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिये आज नामांकन का अंतिम दिन है। नामांकन के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने समर्थकों के साथ पाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी शामिल होने वाली अंतिम लेकिन वे नहीं आई बावजूद इसके कांग्रेस के कई दिग्गज नेता नामांकन दाखिल के दौरान मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

ये भी पढ़ें :  बजट सत्र Breaking : शैलेष ने उठाया था पत्रकार सुरक्षा का मुद्दा...CM भूपेश ने सदन में कही बड़ी बात...पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सदन में दी बड़ी जानकारी

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment