मुख्यमंत्री मान ने सभी किसान यूनियनों से अपील की, वे सड़कों को जाम न करें, लोगों को असुविधा होती है

चंडीगढ़
मुख्यमंत्री मान ने सभी किसान यूनियनों से अपील की है कि वे सड़कों या राजमार्गों को जाम न करें क्योंकि इससे लोगों को असुविधा होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी समस्याओं को जानते हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान आ रहा है और खरीदा जा रहा है। इसके अलावा आढ़तियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  इटारसी, भोपाल, बीना से चलेगी “बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस”

उन्होंने कहा कि शैलरों की समस्या सिर्फ केंद्र सरकार से है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सीजन के दौरान लोगों को असुविधा पहुंचाने वाला आंदोलन उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार मिल मालिकों की उपज का भुगतान नहीं करती है तो राज्य सरकार अपने स्तर पर इसका समाधान करेगी।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. बता दें कि राज्य के किसान पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं और राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment