उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 11 सितंबर, 2023
रायपुर। श्रीराम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत धमतरी जिले के नगरी के मुकुंदपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। हाल ही में सरगुजा के रामगढ़ में पर्यटन परिपथ का लोकार्पण किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 सितंबर यानी आज सोमवार को धमतरी के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए 9.61 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इस समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत रामायण महोत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानंद श्रृंगि ऋ षि स्कूल मैदान, नगरी में होगा वहां सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा, मुंबई और सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरेश कुमार ठाकुर की प्रस्तुति होगी।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत नगरी के मुकुंदपुर में आठ करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, 01 काटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केंद्र, कलवर्ट निर्माण, काटेज निर्माण, लान डवलपमेंट, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केंद्र, ड्रेन, सप्तऋषि स्थल का विकास, गजीबो का निर्माण किया गया है। वही श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वाल (म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, गजिबो, सौदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सौदर्यीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केंद्र का जीर्णाेद्धार कार्य कराया गया है।