उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 31 जनवरी, 2023
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल श्रीनगर दौरे से वापस रायपुर लौट आए है। श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने असंभव काम को संभव किया है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा आसान नहीं है। यह यात्रा हम लोगों के लिए भी बहुत अनुभव देने वाली थी।
केंद्रीय बजट को लेकर CM ने कही ये बात
कल पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि यहां के लोगों की डिमांड है कि जगदलपुर और सरगुजा के लिए ट्रेन मिले। इसके लिए प्रदेश में कई आंदोलन भी हुए हैं। सीएम ने कहा कि 2014 के बाद कोयला की रॉयल्टी नहीं बढ़ी है, कोयला की रॉयल्टी बढ़ाई जाए। छत्तीसगढ़ के हिस्से का GST, सेंट्रल एक्साइज का पैसा मिले।
नगरनार स्टील प्लांट न बीके इसके लिए हमने पहल भी की, विधानसभा में इसके लिए चर्चा किए हमने मांग की कि इसे चलाने के लिए हमें दे दिया जाए। छत्तीसगढ़ में कोयले की रियल्टी का पैसा, जीएसटी का पैसा है, सेंट्रल एक्साइज का पैसा है वह हमको दे दें। कोयले की रियल्टी 2014 के बाद बढ़ा ही नहीं है। जबकि कहा गया था कि हर 3 साल में रॉयल्टी बढ़ाई जाएगी।
धान खरीदी पर बोले सीएम भूपेश
प्रदेश में रिकार्ड धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश में रिकार्ड 1.07 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा खरीदी हुई है। पिछले 4 साल में लगातार रिकॉर्ड बनते रहें है। पहले साल रिकार्ड 84 हजार मीट्रिक टन खरीदी हुई। इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।