धर्मांतरण पर CM साय का बयान, विधायक पुरंदर ने मैग्नेटो मॉल विवाद पर कानून का पालन करने की दी चेतावनी

रायपुर

धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ बंद और पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, धर्मांतरण होना ठीक बात नहीं है। हमारा भारत धर्म निरपेक्ष्य देश है। जबरदस्ती धर्मांतरण का होना उचित नहीं है। लोगों का बहला फुसला कर धर्मांतरण नहीं होना चाहिए।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज छत्तीसगढ़ में 115 अटल परिसर का लोकार्पण किया गया। इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, आज अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। इस मौके पर छग के शहरी क्षेत्रों में 115 जगह अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किए हैं। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। छग आज उनकी जयंती को सुशासन दिवस की तरह मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन: CM साय ने महिला व बालिका अपराधों में तेजी से कार्रवाई पर दिया निर्देश

छत्तीसगढ़ में जल्द धर्मांतरण का कानून बनेगा : पुरंदर मिश्रा
वहीं धर्मांतरण पर पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा, कैंसर का इलाज हो सकता है मगर धर्मांतरण का नहीं, धर्मांतरण के प्रति हमें लोभ त्यागना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में जल्द धर्मांतरण का कानून बनेगा। मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले में विधायक पुरंदर ने कहा, कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था। कुछ लोग अति उत्साह में रहते हैं, जो कानून नहीं समझते।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में कार समेत शराब की अवैध खेप जब्त, ओडिसा से लाया था तस्कर

‘कांग्रेस के दोहरे चरित्र के कारण लोगों के नाम कटे’
SIR पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस के दोहरे चरित्र के कारण लोगों के नाम कटे। 2004 से 2014 तक कांग्रेस शासन था। कांग्रेस ने आयोग से कहा था कि किसी का वोट ना काटा जाए। भूपेश बघेल के सवाल पर उन्होंने कहा, पहले वह बताएं कि कितने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को यहां लाकर बसाए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment