सीएम योगी का बयान: भारत के घुमंतू हैं सच्चे योद्धा

लखनऊ 
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 'विमुक्त जाति दिवस' के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वास्तव में ये वे जातियां हैं जिन्होंने देश के अंदर विदेशी हमलों को रोकने के लिए एक योद्धा के रूप में काम किया था। अपने पराक्रम का लोहा जिन्होंने अलग-अलग कालखंड में मनवाया था। कभी मुगलों तो कभी अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे। कभी-कभी परिस्थितिवश उन्हें पलायन करना पड़ता था। जब पलायन करना पड़ता था तो उनका घरबार सब कुछ उनका जब्त हो जाता था या नष्ट हो जाता था। इसी तरह वे घुमंतू बन गए।

ये भी पढ़ें :  अब उज्जैन में दौड़ेंगे चीते, 300 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा चिड़‍ियाघर, वनतारा सेंटर से अन्य वन्यजीव लाने की तैयारी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment