कलेक्टर विलास भोसकर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक राजस्व

अम्बिकापुर

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक  निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से राजस्व न्यायालयों में  विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खाता विभाजन, व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा निराकरण में तेजी लाने निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें :  कोरिया : संभागीय संयुक्त संचालक डॉ शुक्ला ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु किसी भी स्थिति में समस्या का सामना न करना पड़े, लोगों के प्रति संवेदनशीलता रखें।  

कलेक्टर भोसकर ने बैठक में कहा कि जिले में भू माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखें। आदिवासियों की भूमि सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। फर्जी आदेशों की गम्भीरता से जांच हो, राजस्व अधिकारी ध्यान रखें कि नियमतः कार्य हो। आप सब अपनी जिम्मेदारी समझें, अपने कार्यों के प्रति सजग रहें। बैठक में त्रुटि सुधार, आर बीसी 6-4, भू-अर्जन, वृक्ष कटाई के प्रकरण, नक्शा बटांकन, आधार सीडिंग, डिजीटल हस्ताक्षर सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुनील नायक, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू अधीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment