छत्तीसगढ़ में निकाय-पंचायत चुनाव की पूरी तैयारियां, डिप्टी CM के बयान के बीच बदली आरक्षण की तारीख़, पढ़ें डिटेल

उर्वशी मिश्रा, रायपुर।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख के ऐलान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में है. सरकार की अलग-अलग एजेंसियां, विभाग काम कर रहे हैं. एक चरण का आरक्षण का बचा हुआ है.

बहुत जल्द आरक्षण प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. चुनाव आयोग जल्द चुनाव कार्यक्रम तय करेगा. हरियाणा के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत कर निर्णय करेंगे. वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि मोहन भागवत देशभर में प्रवास करते हैं. वे जिनसे मिलेंगे, उनसे मिलना तय रहेगा.

ये भी पढ़ें :  सिम्स मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकार की आत्महत्या

प्रदीप मिश्रा के बयान पर कही यह बात
पंडित प्रदीप मिश्रा के सांता क्लाज को लेकर बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि धर्माचार्य के बयान पर मेरी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना उचित नहीं है. मैं तो आपसे कहता हूं कि कल हमने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती मनाई है. आज छत्तीसगढ़ जिस दिशा में आगे बढ़ा है, वह अटल जी के कारण संभव हुआ है.

ये भी पढ़ें :  रायपुर ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान...डॉक्टर की भर्ती से जल्द सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था,

 

आरक्षण पर विभाग का निर्देश

इसके बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नवा रायपुर अटल नगर ने वर्ष 2024-25 में नगर पालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर नई सूचना जारी की है।

पहले यह प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे संशोधित करते हुए 07 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-महासमुंद में चेक पोस्ट पर दो युवक पकड़े, 22 लाख से ज्यादा अवैध रुपये बरामद

 

यह बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 एवं 1999 के प्रावधानों के तहत नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। सभी संबंधित व्यक्तियों को निर्धारित तारीख और समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment