पूर्व पीएम राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि आज, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 

 

देवाशीष शर्मा, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 21 मई, 2023

देश आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 32वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा है। 21 मई, 1991 को एक आत्मघाती बम धामाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणूगोपाल व अन्य ने दिल्ली के वीर भूमि में राजीव गांधी स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें :  सोनप्रयाग में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड, 5 की मौत

मालूम हो श्रीपेरंबदूर में रैली के दौरान धनु नाम की आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी। महिला धनु ने रैली के दौरान राजीव को फूलों का हार पहनाया था और बाद में उनके पैर छूए थे। महिला ने झुकते हुए कमर पर विस्फोटक ब्लास्ट कर दिया। हमले में प्रधानमंत्री और हमलावर धनु समेत 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें :  इजरायली पीएम नेतन्याहू के निजी आवास पर ड्रोन से हुए हमले में ईरान लेबनान के साथ-साथ ईरान का भी हाथ

हमले के बाद धुआँ छटना शुरू हुआ और राजीव गाँधी की तलाश शुरू हुई। इस दौरान पाया गया कि उनके शरीर का एक हिस्सा औंधे मुंह पड़ा हुआ है। उनका कपाल फट चुका था और उसमें से उनका मगज़ निकल कर उनके सुरक्षा अधिकारी पीके गुप्ता के पैरों पर गिरा हुआ था जो खुद ही अपनी अंतिम घड़ियाँ गिन रहे थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment