धारदार हथियार के साथ घूम रहा अपराधी गिरफ्तार, एनईबी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अलवर

अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली कि एनईबी हाउसिंग बोर्ड के पास एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है और किसी वारदात की फिराक में है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं से झड़प में लाठीचार्ज और गिरफ्तारी

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मनीष पुत्र रामावतार, निवासी एनईबी, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मनीष आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह कई दिनों से पुलिस की निगरानी से नदारद था और अपने घर पर भी नहीं मिल रहा था।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में मानसून ने किया प्रवेश, कई जिलों में हुई बारिश

पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद धारदार हथियार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और कई मामलों में न्यायालय से भी गैरहाजिर था। उसे जल्द ही अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment