नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 16 दिसंबर, 2023
रायपुर। गुरु घासीदास के जीवन पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म सतनाम सतगुरु कल 15 दिसंबर को प्रदेश भर के सिनेमाघर में रिलीज हुई। इस फिल्म के पहले शो में धमाकेदार शुरुआत की।
इस शुरुआत के अवसर पर निर्माता निर्देशक डॉ.जे.आर.सोनी और टी आर बाबा ने बताया छत्तीसगढ़ी फिल्म सतनाम सतगुरु गुरु घासीदास के सात सन्देश मानव मानव एक समान सहित उनके जीवन पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म सतनाम सतगुरु को जानने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। निश्चित ही यह फिल्म दर्शकों को उत्साह और उमंग के साथ एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। इस फिल्म को प्रदेश भर चार सिनेमाघरों के यह बहुत ही उत्साह के साथ फिल्म देखने आ रहे हैं और लगातार सिनेमा घरों में यह सूचना आई है कि पहले शोर से लेकर सभी शो लगातार फुल चल रहे हैं।
Share