नवरात्रि पर नॉन-वेज पर बैन की मांग, BJP विधायक कर्नैल सिंह का फूड चेन कंपनियों को पत्र

दिल्ली 
दिल्ली के शकूरबस्ती से BJP विधायक कर्नैल सिंह ने राजधानी और एनसीआर की बड़ी फूड चेन कंपनियों से खास अपील की है. उन्होंने इन कंपनियों को पत्र लिखकर कहा है कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि पर्व के दौरान अपने आउटलेट्स पर नॉन-वेज खाने की बिक्री बंद करें.

ये भी पढ़ें :  BJP का प्रदर्शन : आम लोगों के मुद्दों पर BJP का प्रदर्शन...प्रवास से कार्यकर्ताओं को बूस्ट करने और प्रदर्शनों से सरकार के विरुद्ध माहौल बनाते नज़र आए BJP नेता..जीएस मिश्रा बोले-'गरीबों का छत छीन लिया इस सरकार ने...'

कर्नैल सिंह, दिल्ली BJP की मंदिर सेल के प्रमुख भी हैं. उनका कहना है कि यह कदम धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जरूरी है.

बीजेपी विधायक ने चिट्ठी में लिखा कि नवरात्रि हिंदू समाज के लिए एक गहरा धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व रखता है. इस दौरान लोग मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं और खास नियम मानते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि फूड आउटलेट्स इस परंपरा का सम्मान करेंगे और इन नौ दिनों तक नॉन-वेज सर्व नहीं करेंगे.

Share

Leave a Comment