महाराष्ट्र में लाडली बहनों को तीसरी किस्त का बांटना शुरू, पहले दिन 5210000000 रुपये ट्रांसफर

मुंबई
महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के तीसरे चरण की किस्तों का वितरण रविवार से शुरू कर दिया गया है। पहले ही दिन तटकरे ने घोषणा की कि इस योजना के कुल 34 लाख 74 हजार 116 लाभार्थियों को तीसरी किस्त का वितरण पूरा कर लिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया की कि योजना के तहत 521 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में जमा किए गए हैं।

महीने के अंत तक सभी पात्र बहनों को लाभ
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तीसरे और चौथे चरण की किस्त जल्द बांटी जाएगी। यह भी कहा गया कि ये दोनों किस्तें लाभार्थियों के हाथ में एक साथ जमा की जाएंगी। इसलिए मुंबई समेत राज्य के सभी लाभार्थी इस पर ध्यान दें। आखिरकार  तीसरे चरण की किश्तों का वितरण शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि बाकी बहनों के पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है और महीने के अंत तक सभी पात्र बहनों को लाभ मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें :  रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने निकाय चुनाव की तैयारियां तेज की

किसानों की कई योजनाओं सहित विकास परियोजनाओं के लिए पैसे ट्रांसफर
इस बीच चूंकि 'मुख्यमंत्री लाडली बहन' योजना पर कई हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, इसलिए कई किसान योजनाओं सहित विकास परियोजनाओं को धन की कमी महसूस हो रही है। फसल बीमा योजना का पैसा नहीं मिलने पर जब काफी आलोचना हो रही है तो राज्य सरकार ने किसानों को तुरंत 814 करोड़ रुपये का भुगतान करने का फैसला किया है। शीर्ष सूत्रों ने बताया कि आज सोमवार (30 सितंबर) को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस फंड का वितरण ऑनलाइन सिस्टम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  देश को खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल का मिशन, बजट में निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

किसानों की लगातार मांग
महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले 'लाडली बहन योजना' की अधिकतम लाभ राशि देने के लिए अन्य विभागों की धनराशि में कटौती कर दी है। राज्य में किसानों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि उन्हें फल फसल बीमा का पिछले साल का पैसा मिले। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस योजना के तहत बीमा कवर लेने वालों को अगले महीने 814 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। इसलिए प्रदेश के किसानों की दिवाली 'मीठी' होने वाली है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment