PDF से पासवर्ड हटाना हुआ आसान – जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

नई दिल्ली

 क्‍या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है, जब कोई पीडीएफ फाइल खोलने गए और उसमें पासवर्ड लगा था। आप अपना ही पासवर्ड भूल जाते हैं कई बार, क्‍योंकि पीडीएफ फाइलें रोज खोलने की जरूरत नहीं पड़ती। तमाम ऐसे डॉक्‍युमेंट्स जो आपकी मेड‍िकल कंडीशन, बैंक स्‍टेटमेंट या किसी पॉलिसी से संबंधित होते हैं, उनमें बाय ड‍िफॉल्‍ट पासवर्ड लगा होता है। वह पासवर्ड आपको तो पता होता है, लेकिन जब फाइल किसी और को भेजनी पड़ जाए तब साथ में पासवर्ड भी बताना पड़ता है। क्‍या इसका कोई उपाय है? बिलकुल है, आप किसी पीडीएफ फाइल के पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे।

ये भी पढ़ें :  ‘द बंगाल फाइल्स’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन फीकी पड़ी कमाई

PDF में पासवर्ड की अहम‍ियत
कोई भी पीडीएफ फाइल जो आपकी निजी और फाइनेंशल जानकारी से संबंधित हो, उसमें पासवर्ड होने से आपकी जानकारी गोपनीय बनी रहती है, लेकिन कई बार यह पासवर्ड खुद को ही परेशान करने लगता है, क्‍योंकि वह याद नहीं रहता। किसी और को फाइल भेजनी पड़ जाए, तो मेल या मैसेज में पासवर्ड भी बताना पड़ता है। इसका आसान उपाय है कि आप पीडीएफ से पासवर्ड ही हटा दें।

PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाएं

एडॉबीडॉटकॉम पर मौजूद जानकारी के अनुसार, सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर-लैपटॉप पर Acrobat Pro ओपन करना होगा। यह विंडोज और मैक दोनों पर काम करता है।
    अब आपको ‘Tools’ ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करना है। वहां ‘Encrypt’ का विकल्‍प मिलेगा और ‘Remove Security’ का ऑप्‍शन आएगा।
    ‘Remove Security’ पर क्‍ल‍िक करने के बाद भी अगर पासवर्ड मांगा जाता है तो ओके पर क्‍ल‍िक करें और सही पासवर्ड डालें।
    एक बार सही पासवर्ड डालकर आपकी पीडीएफ फाइल अनलॉक हो जाएगी। हालांकि आपको पीडीएफ फाइल की एक और कॉपी सेव कर लेनी चाहिए, जिससे इसे बाकी लोगों के लिए ओपन करना भी आसान हो जाएगा। अब आप फाइल को शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  OpenAI, ऐपल के पूर्व कर्मचारियों और ATLAS के साथ करेगा कंप्यूटर को रोबोट बनाने की तैयारी

PDF फाइल से पासवर्ड का दूसरा तरीका
इंटरनेट पर ऐसे कई तरीके बताए गए हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि आसानी से किसी पीडीएफ फाइल का पासवर्ड हटाया जा सकता है। यह होता है ऑनलाइन टूल्‍स को जरिए जिन्‍हें आप पीडीएफ पासवर्ड रिमूवर नाम से सर्च कर सकते हैं। लेकिन ऐसे टूल कितने सेफ हैं, यह नहीं कहा जा सकता है। ऑनलाइन टूल इस्‍तेमाल करने के बजाए और भरोसेमंद विकल्‍पों का सहारा लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  आईएफएफआई और फिल्मफेयर में ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ का जलवा, दिव्या दत्ता ने जताई खुशी

कुछ बातों का हमेशा रहे ध्‍यान
एक बार सिक्‍योरिटी हटा देने के बाद किसी के लिए भी उस फाइल को खोलना आसान हो जाएगा, इसीलिए हमेशा ऐसी फाइलों से ही पासवर्ड हटाएं जिनमें आपकी निजी जानकारी ना हो। ऐसी फाइलें जिनमें निजी जानकारियां, फाइनेंशियल डिटेल्‍स आदि है उन्‍हें पासवर्ड से सुरक्ष‍ित रखना चाहिए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment