अलवर में पानी सप्लाई चेक करने पहुंचे अभियंताओं पर चाकू से हमला

अलवर

जिले में पानी सप्लाई की जांच करने गए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। अधिकारियों ने किसी तरह जान बचाई, लेकिन हमले में उनके हाथों पर चोटें आई हैं।

जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के काला कुआं इलाके में जल आपूर्ति की जांच करने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम गई थी। एसडीएम के साथ दौरे के बाद रविवार सुबह सहायक अभियंता सुनील कुमार यादव, कनिष्ठ अभियंता मोहित गुर्जर, कर्मचारी रामप्रसाद और सुरेश मीणा जल सप्लाई का निरीक्षण कर रहे थे।

ये भी पढ़ें :  प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी, राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार मांगा जवाब

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नवरात्र के साथ ही आज राजस्थान स्थापना दिवस भी, जानिये सात चरणों कैसे यहां तक पहुंचा प्रदेश

इसी दौरान स्थानीय निवासी मोनू नामक युवक ने अधिकारियों से पंप की चाबी छीन ली और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने अचानक जेब से चाकू निकालकर दोनों अभियंताओं पर हमला कर दिया। बचाव के प्रयास में दोनों अधिकारियों के हाथों में चोटें आईं, वहीं कनिष्ठ अभियंता का चश्मा भी टूट गया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में जीत से सीएम भजनलाल शर्मा का बढ़ा सियासी कद, दांव पर था बहुत कुछ

ये भी पढ़ें: Banswara News: मक्के की फसल बीच हो रही थी गांजे की खेती, 96 किलो मादक पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान था। उसने अभियंताओं पर आरोप लगाया कि पंप ऑपरेटर मनमाने ढंग से जल आपूर्ति करता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और दोनों अभियंता जान बचाकर अरावली विहार थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले और राजकार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज करवाई। सहायक अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि यदि वे समय रहते वहां से नहीं भागते, तो आरोपी उनकी जान भी ले सकता था।

ये भी पढ़ें :  अलवर में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पांच लोग घायल

जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के साथ पानी की समस्या को लेकर इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं। प्रशासन से पानी आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की जा रही है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment