Exclusive : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को ऐतिहासिक बनाने पूरा शासन झोंकेगा अपनी ताकत…विभाग ने ज़िला कलेक्टरों को जारी किया आदेश, बिंदुवार आदेश पढ़ें

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 7 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता सप्ताह 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ की संस्कृति विभाग ने सभी जिला कलक्टरों को आदेश जारी किया है। इसमें एक हफ़्ते तक कौन कौन से कार्यक्रम होंगे? उसके दिशा निर्देश का उल्लेख किया गया है।

ये भी पढ़ें :  महाजाल से बदली जिंदगी: रूपलाल और राजेश की नई शुरुआत

जारी आदेश में लिखा गया है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नौ से पंद्रह अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में जहाँ इस दौरान तिरंगा यात्रा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, वहीं बाइक, सायकल और कार रैलियों तिरंगा रैली के रुप में निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

इसके साथ ही यूट्यूब क्रिएटर प्रोग्राम संपर्क साझा किया जाएगा। तिरंगा दौड़ और मैराथन का आयोजन भी इस दौरान होगा। इसके अलावा देशभक्ति गीत की जज्बे सम्बन्धित सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आपको बता दें इसके तहत ना सिर्फ़ व जिला कलक्टरों को, बल्कि स्व सहायता समूह, सामाजिक संगठनों के कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री साय से बिहार के वन एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की सौजन्य मुलाकात

आदेश पढ़ें-

Share

Leave a Comment