मशहूर कलाकार और कॉमेडियन राकेश पुजारी का निधन

मशहूर कलाकार और कॉमेडियन राकेश पुजारी का सोमवार 11 मई को तड़के निधन हो गया। 34 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कन्नड़ रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु – सीजन 3’ का हिस्सा बनकर वह काफी मशहूर हुए थे।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
पीटीआई के मुताबिक उडुपी के रहने वाले राकेश को कर्नाटक के करकला में एक निजी मेहंदी समारोह के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा। वह दोस्तों के साथ थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। अभिनेता के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार उनके गृहनगर करकला में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  एलन मस्‍क की स्‍टारलिंक ने सरकार को दी एप्लीकेशन, स्‍टारलिंक भारत में शुरू करेगी सर्विस !

‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ जीता
साल 2020 में राकेश ने ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ जीता उसके बाद से वह कर्नाटक का जाना-माना चेहरा बन गए। उन्होंने अपनी अलग शैली और दर्शकों से जुड़ाव के चलते। शोहरत पाई। इससे पहले साल 2018 में इसी शो के सीजन 2 में रनर-अप टीम का हिस्सा भी रह चुके थे।

ये भी पढ़ें :  प्रिया और एटली ने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में निवेश किया, बेंगलुरु फ्रेंचाइजी हासिल की

इन फिल्मों में किया काम
राकेश ने लगभग 150 ऑडिशन देने सहित कई चुनौतियों का सामना किया और डटे रहे। आखिरकार उन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपनी जगह बनाई। राकेश ने कन्नड़ धारावाहिक ‘हिटलर कल्याण’ में अपनी भूमिका के जरिए खास पहचान बनाई। रियलिटी टीवी के अलावा वह कन्नड़ और तुलु सिनेमा दोनों में नजर आएं। तुलु फिल्मों में वह ‘पेटकम्मी’, ‘अम्मेर पुलिस’, ‘पम्मना द ग्रेट’, ‘उमिल’ और ‘इलोकेल’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उनके अचानक निधन से फैंस सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें :  सेंसर बोर्ड ने काटा सुपरमैन का सीन, भड़के भारतीय दर्शक

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment