चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल होने के लिए जनता से घूम-घूमकर माफी मांगने लगे

पटना
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के लिए जनता से घूम-घूमकर माफी मांगने लगे हैं। पहले पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के सामने ऐसा कहते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था, जहां कुछ दिन पहले जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें पीट दिया था। अब पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से उनकी कई तस्वीरें उनके एक्स पर ट्वीट की गई है, जिसमें वो लोगों से माफी मांगते और एक और मौका देने की बात करते नजर आ रहे हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि मनीष कश्यप दोबारा चनटपिया सीट से 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जहां से वो 2020 का चुनाव निर्दलीय लड़कर हार गए थे। बीजेपी इस सीट को पिछले पांच चुनाव से कैंडिडेट बदलकर लगातार जीत रही है।

ये भी पढ़ें :  CG News : सीएम बनते ही विष्णुदेव साय ने की पहली बड़ी घोषणा

मनीष कश्यप के एक्स अकाउंट से बहुत सारे फोटो के साथ ट्वीट किया गया है- “प्रणाम चंपारण। एक बार मेरी गलतियों को आप लोग माफ कर देना और एक मौका मुझे जरूर देना।” तीन-चार दिन पहले मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक उपाध्यक्ष और पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील यदुवंश गिरी से मुलाकात की थी। इसके बाद से अटकलें लग रही हैं कि वो प्रशांत किशोर का नेतृत्व कबूल कर जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांक जन सुराज पार्टी के सूत्रों ने अभी तक दोनों के बीच बातचीत से इनकार किया है। मनीष कश्यप भी हाल में कहते रहे हैं कि पार्टी ज्वाइन करने का उनका फैसला गलत था।

ये भी पढ़ें :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी नेता शरद पवार पर तीखा हमला बोला

यूट्यूबर मनीष कश्यप से मारपीट पर ऐक्शन, PMCH के डॉक्टरों पर केस
मनीष कश्यप बार-बार विवादों में आते रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पश्चिम चंपारण सीट से निर्दलीय संसदीय चुनाव लड़ने की बात की थी। इस सीट से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल 2004 से लगातार सांसद बन रहे हैं। उनसे पहले उनके पिता मदन जायसवाल भी तीन बार पुरानी सीट बेतिया से सांसद रहे। उस समय भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी उन्हें मनाकर भाजपा में ले आए थे।

ये भी पढ़ें :  Exclusive Video Breaking : पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का CM भूपेश पर अमर्यादित बयान.. जूते में घुस गया कीड़ा, तो बोले गागड़ा-'मेरे जूते में..'

मनीष कश्यप बीजेपी से इस्तीफा नहीं देंगे, ऐलान के बाद क्यों बदला प्लान?
मनीष कश्यप को लेकिन बाद में भाजपा में वो भाव नहीं मिला, जिसकी खोज और उम्मीद में वो शामिल हुए थे। तब से उनका मन वैचारिक समानता के बाद भी उखड़ता चला गया। पीएमसीएच में पिटाई के बाद वो खुलकर मंगल पांडेय का नाम लेकर भाजपा को चुनौती देने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिक्रमगंज रैली के समय वीडियो बयान जारी कर मनीष कश्यप ने लोगों से उसमें ना जाने की अपील की थी।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment