फर्रुखाबाद जिले में सिलेंडर लदे ट्रक और डंपर की भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत, 4 घायल

फर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गैस सिलेंडर लदे ट्रक और सामने से आ रहे डंपर की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुम्हौली गांव के पास सुबह लगभग सात बजे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक और बोहोरिकपुर की तरफ से आ रहे डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

ये भी पढ़ें :  बदायूं में दर्दनाक हादसा: स्कूल बस और वैन में जोरदार टक्कर, बिछ गई बच्चों की लाशें

पुलिस ने बताया कि इस भीषण टक्कर में ट्रक चालक अभिमन्यु (42) डंपर चालक राहुल (40) और रामकिशोर (55) नामक एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनमें से दो को गंभीर हालत के मद्देनजर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ में श्री आदि शंकर विमान मंडपम् होगा आकर्षण का मुख्य केंद्र

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment