आर. माधवन की फ़िल्म ‘अधीरष्टसाली’ का पहला पोस्टर रिलीज

मुंबई,

 बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन की आने वाली फ़िल्म ‘अधीरष्टसाली’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। आर माधवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फ़िल्म अधीरष्टसाली के पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा “गर्व से अपनी फिल्म “अधीरष्टसाली” का पहला लुक जारी कर रहा हूं। मिथ्रान आर जवाहर द्वारा निर्देशित यह एक शानदार और कभी न भूल पाने वाली यात्रा रही है।”

ये भी पढ़ें :  पेट में जाते ही 'जहर' बन जाती है दूध वाली चाय ?

अधीरष्टसाली के पोस्टर में माधवन दोहरी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। शेयर किए गए पोस्टर में माधवन एक तरफ बड़े व्यवसायी के रूप में दिखाई दे रहे हैं, बैकग्राउंड में एक विकसित शहर है। दूसरी तरफ वह ग्रामीण बैकग्राउंड के बीच एक आम और परेशान आदमी की तरह दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  ‘बिग बॉस 18’: रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में हाथापाई

“अधीरष्टसाली” का निर्देशन मिथ्रान आर जवाहर ने किया है। फिल्म के पटकथा लेखक जयमोहन है। इस फिल्म में आर. माधवन के साथ शर्मिला मांड्रे, राधिका सरथकुमार, मैडोना सेबेस्टियन, साईं धनशिका, जगन, निरूप एनके, उपासना आरसी, मैथ्यू वर्गीस, उदय महेश, केएसजी वेंकटेश और रवि प्रकाश जैसे कलाकार शामिल हैं।फिल्म में माधवन के साथ शर्मिला मांड्रे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, राधिका सरथकुमार माधवन की मां की भूमिका में नजर आएंगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment