भारत में पहली TESLA डिलीवरी, मंत्री प्रताप सरनाईक ने ली चाबी, पोते को देंगे गिफ्ट

मुंबई 

 दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहली कार 'Tesla Model Y' के पहले यूनिट की डिलीवरी की है. कंपनी ने इस कार की डिलीवरी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित हाल ही में खुले ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से की है. भारत में टेस्ला की आधिकारिक एंट्री के बाद पहले कार के मालिक महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक बने हैं. उन्होंनें कंपनी के आधिकारिक आउटलेट से सीधे टेस्ला कार की डिलीवरी ली है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सरनाईक ने जुलाई में कंपनी का पहला शोरूम खुलने के तुरंत बाद Model Y कार को बुक किया था. बता दें कि, टेस्ला ने 15 जुलाई को भारत में आधिकारिक एंट्री का ऐलान किया था और देश में अपना पहला शोरूम मुंबई में शुरू किया. इस शोरूम को कंपनी ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ भी कहती है, जहां ग्राहकों को कार को करीब से देखने और समझने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें :  बंद हो रहा टेस्ला की भारत एंट्री का रास्ता? सरकार EV पॉलिसी नहीं बदलेगी

पोते को गिफ्ट करेंगे Tesla कार

Tesla Model Y की डिलीवरी लेते वक्त शिवसेना नेता सरनाईक ने कहा कि, यह खरीदारी सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि महाराष्ट्र की हरित महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “मैंने टेस्ला की डिलीवरी इसलिए ली है ताकि नागरिकों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके. मैं इस कार को अपने पोते को उपहार में देने जा रहा हूं ताकि वह बचपन से ही स्थायी परिवहन के महत्व को समझ सके.”

ये भी पढ़ें :  केजरीवाल एक तरफ रेवड़ियां बांटने के ऐलान करते रहे तो भाजपा ने सड़क, पानी जैसे मुद्दों को नहीं छोड़ा, आप पार्टी के हार के 5 फैक्टर

सरनाईक ने बताया कि राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई प्रोत्साहन शुरू कर दिए हैं. जिनमें अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट शामिल है. जबकि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने अपने बेड़े में लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की हैं. ताकि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिल सके.

कैसी है नई Tesla Model Y?

ये भी पढ़ें :  EPFO ने किए बड़े बदलाव, कर्मचारियों-खाताधारकों को किस तरह मिलेगा लाभ, विस्तार से जानिए यहां

Tesla Model Y को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और लांग रेंज वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये और लांग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हालांकि ऑनरोड कीमत की बात करें तो दिल्ली और मुंबई में अंतर है. ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ आती है. 60 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) रेंज देती है. जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment