81 वर्ष की आयु में जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन

बर्लिन
जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का 81 वर्ष की आयु में बीमारी के बाद निधन हो गया। यह जानकारी जर्मनी के संघीय राष्ट्रपति कार्यालय ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुलाई 2004 से मई 2010 तक जर्मनी के राष्ट्रपति रहे कोहलर ने जर्मनी के सशस्त्र बलों के विदेशी अभियानों के संबंध में टिप्पणी की थी। इस पर आलोचना होने के बाद उन्होंने अप्रत्याशित रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें :  बिलासपुर में पीएम मोदी की जनसभा आज : परिवर्तन महासंकल्प यात्रा में होंगे शामिल, कार्यकर्ताओं में भरेंगे उत्साह.... देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने शनिवार को ईवा लुईस कोहलर से बात की और उनके पति की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने देश के लिए कोहलर की सेवा और योगदान की सराहना की। राष्ट्रपति बनने से पहले होर्स्ट कोहलर 2000 से 2004 तक वाशिंगटन में आईएमएफ के प्रमुख थे। उन्होंने सिविल सेवा और बैंकिंग में अन्य भूमिकाएं भी निभाईं। तत्कालीन विपक्षी नेता एंजेला मर्केल द्वारा उन्हें आगे बढ़ाने के बाद वे जर्मनी के राष्ट्राध्यक्ष बने, जो कि एक औपचारिक भूमिका थी। मार्केल बाद में चांसलर बनीं।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 में खेल रहे 3 खिलाड़ियों को मिली ‘कानून’ तोड़ने की सजा, मैच खेलने पर भी आई बड़ी अपडेट

स्टीनमीयर को 2009 में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया, लेकिन अगले वर्ष मई में उन्होंने अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा देकर देश को चौंका दिया था। उनका यह निर्णय एक इंटरव्यू में विवादास्पद टिप्पणी के बाद आया, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में जर्मनी की सैन्य उपस्थिति को आर्थिक हितों की रक्षा से जोड़ा था।

ये भी पढ़ें :  Chhattiagarh : राज्यपाल से एथलीट और पर्वतारोही आशा मालवीय ने की सौजन्य भेंट

इन टिप्पणियों ने महत्वपूर्ण बहस को जन्म दिया था, क्योंकि जर्मनी में विदेशों में सैन्य अभियानों के बारे में संवेदनशीलता बनी हुई है। ये नाजी युग की दर्दनाक यादों से आकार लेती है। अपने भाषणों के दौरान, कोहलर ने अक्सर जर्मनी की ताकत और उसके लोगों की क्रिएटिविटी और रचनात्मकता में विश्वास रखने के महत्व पर जोर दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment