बिजनौर सदर विधानसभा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मंसूरपुर पुलिस ने बिजली चोरी में किया गिरफ्तार

बिजनौर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर सदर विधानसभा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मंसूरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 साल पुराने बिजली चोरी मामले में शाहनवाज के विरुद्ध कोर्ट से गैर -जमानती वारंट जारी किया गया था। वो कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। शाहनवाज रालोद से जुड़े हैं।

शाहनवाज की स्टील फैक्ट्रियों में हो रही थी बिजली चोरी
दरअसल, 2010 में ऊर्जा निगम की टीमों ने बिजली चोरी को लेकर फैक्ट्रियों पर चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान शाहनवाज राणा की स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी पकड़ने पर अवर अभियंता ने मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, उसमें शाहनवाज राणा नामजद थे।

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ 2025 -पर्यटन को गति देने के लिए पूरे प्रयागराज में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं

कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे
मुकदमे में शाहनवाज को पहले जमानत मिल चुकी है। यह मुकदमा अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या चार में विचाराधीन है। कोर्ट से कई बार शाहनवाज के वारंट जारी किए गए थे, लेकिन वह पेश नहीं हो रहे थे। इस चलते 19 अक्टूबर को कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

ये भी पढ़ें :  'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा...', राम मंदिर ट्रस्ट सहित उप्र के कई जिलों के DM को आया बम से उड़ाने की धमकी भरा आया मेल

6 दिसंबर को होगी सुनवाई
गुरुवार को मंसूरपुर पुलिस ने मेरठ रोड स्थित आवास से शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया। मेडिकल टेस्ट कराकर उनको कोर्ट में पेश किया गया। उनके वकील आफताब कैसर का कहना है कि कोर्ट ने जमानत पर उनको रिहा किया है। अब मुकदमे में छह दिसंबर को सुनवाई होगी।

Share

Leave a Comment