पानी की टंकी पर चढ़कर युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, ‘बहन के देवर के साथ ही करनी है शादी,’ दी मरने की धमकी

बदायूं
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई और टंकी से कूदकर जान देने की बात कही। दरअसल, यह युवती अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती है। लेकिन, उससे शादी न होने से आहत होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गई। युवती ने टंकी से नीचे कूदकर जान देने की धमकी दी। उसने कहा, ''बहन के देवर से ही शादी करेगी, नहीं तो टंकी से कूदकर मर जाऊंगी।''

ये भी पढ़ें :  छांगुर बाबा विवाद: धर्मांतरण केस में नया दावा, मुस्लिम धर्म की प्रशंसा और हिंदू धर्म की आलोचना का आरोप

जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के सरायपुर पिपरिया गांव का है। यहां की रहने वाली एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई और कूद कर जान देने की धमकी देने लगी। उसने टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। जिसे देखकर सभी गांव वाले जमा हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तो युवती से टंकी के ऊपर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह सगी बहन के उझानी के भदरौल के रहने वाले बहन के देवर से प्यार करती है। पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की ने कहा, 'वह बहन के देवर के साथ ही शादी करेगी, नहीं तो कूद कर मर जाऊंगी।'

ये भी पढ़ें :  Uttarpradesh Accident : शाहजहांपुर में नदी के पुल से ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे गिरने से 11 लोगों की मौत, PM मोदी ने की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

प्रेम प्रसंग के चलते टंकी पर चढ़ गई युवती
इस मामले में पुलिस का कहना है कि '' लड़की की जिद थी की उसी के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन उसकी शादी करने को राजी नहीं हैं। पुलिस ने किसी तरह लड़की को समझाकर टंकी से नीचे उतारा और उसे समझाया। साथ ही परिजनों को भी समझाकर युवती को उनके हवाले कर दिया।

Share

Leave a Comment