उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 02 जुलाई, 2023
रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे। इन कार्यों में एक बहु प्रतीक्षित रायपुर से नवा रायपुर के बीच ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को रायपुर में हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से मेमू ट्रेन की शुरुआत करेंगे। रेलवे की व्यावसायिक टीम ने ट्रेन के सर्वे का काम पूरा कर लिया है। फिलहाल, मेमू मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन और केंद्री पर ही रुकेगी। बाकी स्टेशनों पर अभी नहीं रुकेगी। इन स्टेशनों के लिए अभी यात्रियों को डेढ़ साल का इंतजार और करना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन का प्लेटफार्म अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। इन चारों स्टेशनों पर प्लेटफार्म बनने के बाद ही ट्रेन यहां पर रुक सकेगी। ऐसे में यात्री मंदिर हसौद से चढ़कर केंद्री स्टेशन पर उतरेंगे। बाकि जगहों पर ट्रेन नहीं रुकेगी। यात्री केंद्री रेलवे स्टेशन से मंत्रालय, पीएचक्यू समेत कई जगहों पर जा सकेंगे।
करोड़ों की लागत से रेलवे ने मंदिर हसौद से केंद्री तक पटरी बिछा दी है। पटरी के दोनों तरफ आकर्षक ढंग से सजावट भी की गई है। हरियाली, पानी, गार्डन और अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा गया है, जो यात्रियों के लिए सुखद सफर होगा। ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी।
सीनियर डीसीएम रायपुर मंडल के अनुसार, रायपुर से केंद्री तक मेमू ट्रेन चलाने के लिए सर्वे हो चुका है। जल्द शुरू करने की तैयारी है। मंदिर हसौद और केंद्री में स्टाप देने का निर्णय लिया गया है। केंद्री रेलवे स्टेशन का निर्माण रेलवे ने पूरा कर लिया है। ऐसे में बाकी चारों रेलवे स्टेशन यानी अटलनगर, उद्योग नगर, सीबीडी, मुक्तांगन का निर्माण एनआरडीए करेगी। एनआरडीए ने चारों स्टेशनों के निर्माण के लिए एजेंसी बनाई है। जिसके तहत सीबीडी रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। 6 महीने में सीबीडी का काम पूरा हो जाएगा।