साय सरकार का एक्शन…लापरवाही करने वाले तीन डॉक्टरों पर कार्यवाही की गाज, प्रभारी मंत्री केदार ने दिया था कलेक्टर को निर्देश, नप गये लापरवाह

सतीश शर्मा, रायपुर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही सामने आने के मामले में राज्य की विष्णुदेव सरकार ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बड़ी कार्यवाही की है। लोगों से जुड़े इस मामले में लापरवाही पर राज्य शासन की कड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में सरकार ने एक्शन लेकर तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। मामले में जिला चिकित्सालय की नेत्र सर्जन डॉ. गीता नेताम निलंबित कर दी गई। वहीं नेत्र सहायक अधिकारी दीप्ति टोप्पो, स्टाफ़ नर्स ममता वैदे को प्रथम दृष्टया निलम्बित कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य विभाग ने बीती देर रात इसका आदेश भी जारी किया था।

 

ये भी पढ़ें :  गाजा में इजरायली हमलों में 42 हजार की मौत 34,344 लोगों की हुई पहचान

प्रभारी मंत्री केदार ने दिया था निर्देश

मोतियाबिंद ऑपरेशन में बड़ी लापरवाही के इस मामले में प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर डॉक्टर गीता नेताम पर एक्शन हुआ है। मामले में मंत्री केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा ज़िले के कलेक्टर को पत्र लिखा था।

प्रभारी मंत्री केदार द्वारा लिखा गया पत्र

ग़ौरतलब है कि सर्जरी के दौरान मरीजों की आंखों में संक्रमण आ गया था, रायपुर के मेकाहारा में मरीजों का इलाज जारी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment