राज्यपाल ने JNV यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव को किया निलंबित

जोधपुर

 जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU), जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश राजस्थान के राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने जारी किया। प्रो. श्रीवास्तव पर सरकारी कार्यों में लापरवाही और विश्वविद्यालय को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे थे, जो जांच में सही पाए गए।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर में मुख्यमंत्री ने शुरू किया भाजपा का सदस्यता अभियान, कइयों ने पहले ही डाल दिया स्टेटस

वित्तीय गड़बड़ियों में दोषी पाए गए कुलपति

कुलपति प्रो. श्रीवास्तव पर वित्तीय अनियमितताओं के कई आरोप थे, जिनकी जांच जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962 की धारा 10(2) के तहत कराई गई। 3 दिसंबर 2024 को जोधपुर के संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई थी। जांच में पाया गया कि कुलपति की पत्नी को सेवानिवृत्ति के बाद भी अनधिकृत लाभ दिए गए थे, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-बीकानेर में महिला ने दहेज उत्पीड़न के चलते कुंड में कूदकर दी जान, स्टेटस लगाया- "मेरी सास को हथकड़ी का शौक है"

गहलोत सरकार के दौरान हुई थी नियुक्ति

प्रो. श्रीवास्तव ने 14 फरवरी 2022 को JNVU के कुलपति का पदभार संभाला था। इससे पहले वे इसी विश्वविद्यालय में भूविज्ञान (Geology) विभाग के प्रमुख रह चुके थे। वे 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के दौरान उन्हें कुलपति नियुक्त किया गया था। प्रो. श्रीवास्तव के निलंबन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में उथल-पुथल मची हुई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment