हमास ने छह इजरायली बंधकों को छोड़ा, आजाद होते ही आतंकियों को चूमने लगे इजरायली

हमास
हमास ने शनिवार को छह इजरायली बंधकों को छोड़ा। इनमें से एक बंधक ओमर शेम तोव ने आतंकियों को मंच पर चूम लिया। यह देख वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। आपको बता दें कि इन्हें 500 से अधिक दिनों के बाद रिहा किया गया। इस घटना को लेकर ओमर शेम तोव ने विस्तार से बात की है।

ये भी पढ़ें :  चीन को 440 वोल्ट का झटका, सऊदी ने पाकिस्‍तान वाले J-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दबाव में उन्हें चूमा। उन्हें ऐसा करने को कहा गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने बताया कि उन्हें यह सब करने के लिए मजबूर किया था। शेम तोव के पिता ने बताया कि उनके बेटे को किसने और किसे किस करना है। ये सब आदेश दिया गया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोई आया और उसे बताया कि क्या करना है। उन्होंने कान टीवी से बातचीत में ये बातें कही हैं।

ये भी पढ़ें :  ब्रिटेन की राजकुमार केट मिडलटन कैंसर का इलाज कराकर सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचीं, प्रिंस विलियम भी रहे साथ

ओमर शेम तोव की रिहाई 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास द्वारा आयोजित आतंकवादी हमलों के एक साल से भी ज्यादा समय बाद हुई है। इन हमलों में दक्षिणी इजरायल में करीब 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोग अगवा किए गए थे। उनमें से एक शेम तोव भी थे। शेम तोव और अन्य दो व्यक्ति तब इजरायल के नेगव रेगिस्तान में नवा संगीत महोत्सव में बंधक बना लिए गए थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment