NBT उत्सव से हिना खान का नया वीडियो

मुंबई में बीती रात 74वां NBT उत्सव मनाया गया। इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए। इस मौके पर हिना खान भी पहुंची। जिन्हें देख फैंस खुश हो गए। मगर उनको हिदायत बरतने की नसीहत दी। एक्ट्रेस तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। मगर वह इवेंट्स का हिस्सा बनने से पीछे नहीं हटती हैं। इंटरनेट पर उनके तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक में तो वह करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा से गले मिलते हुए भी नजर आ रही हैं।

हिना खान ने इस समारोह में विग पहना था। गुलाबी रंग के सूट में वह बेहद प्यारी लग रही थीं। वीडियो में उनसे पहले करिश्मा कपूर मिलती दिख रही हैं, जो उन्हें गले लगती हैं और इस दौरान उनका हालचाल लेती हैं। इसके बाद नव्या नवेली नंदा उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते करती हैं। और फिर हिना खान उनके गले लगती हैं। जब वह बैठने के लिए जाती ही हैं, तभी अनन्या पांडे उठ कर उनका हालचाल लेती हैं और एक-दूसरे का दोनों अभिवादन करते हैं। पास बैठे पंकज त्रिपाठी इन्हें देखते रह जाते हैं।

हिना खान ने किया सबका शुक्रिया

ये भी पढ़ें :  अक्षय कुमार को टॉम क्रूज ने कॉपी किया!

हिना खान इसके अलावा पापाराजी के साथ भी तस्वीरें खिंचवाती दिखीं। इसके अलावा उन्होंने फोटो बूथ एरिया में पोज भी दिया। जहां वह बेहद प्यारी लग रही थीं। अब इन वीडियोज पर लोगों ने रिएक्ट किया। सभी ने उन्हें एक मजबूत महिला कहा। साथ ही मास्क पहनने की हिदायत दी। इसके अलावा लोगों ने अनन्या पांडे की भी तारीफ की, जिस तरह से वह हिना से मिलीं, उन्होंने लोगों का दिल ही जीत लिया। एक्ट्रेस ने इस फंक्शन के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया और उसमें बताया कि उन्हें यहां जाकर अच्छा लगा। उन्होंने सभी का शुक्रियादा भी किया।

ये भी पढ़ें :  Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजा के दिन करें मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में दर्शन

लोगों ने हिना खान और अनन्या पांडे की तारीफ की

एक यूजर ने लिखा, 'यह अपनी मुस्कान के पीछे अपना दर्द छिपा रही हैं।' एक ने कहा, 'हिना जी बहुत मजबूत हैं, सच में। अल्लाह इन्हें जल्दी सेहत याब करे।' एक ने कहा, 'अनन्या पांडे बहुत प्यारी है, पता नहीं लोग उसको इतना ट्रोल क्यों करते हैं।' एक ने लिखा, 'मुझे अच्छा लगा कि जिस तरह से अनन्या ने हिना के प्रति इज्जत दिखाई।' एख ने कहा, 'वह रानी है। बहुत स्ट्रॉन्ग है।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment