HMD ने लॉन्‍च किया Barbie कीपैड फोन

नई दिल्ली

मशहूर फैशन डॉल बार्बी के बारे में तो सुना ही होगा। बार्बी अब स्‍मार्टफोन का रूप ले चुकी है। नोकिया और HMD स्‍मार्टफोन्‍स बनाने वाली HMD ने Barbie फोन लॉन्‍च किया है। यह एक कीपैड डिवाइस है, जो अपने लुक से प्रभावित करती है। पिंक कलर का फोन खासतौर पर फीमेल्‍स को लुभा सकता है। इसके बैक साइड में बड़ी सी बार्बी ब्रैंडिंग को उकेरा गया है। यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है। एमपी3 प्‍लेयर और एफएम रेडियो जैसी खूबियां इस फोन में हैं। 1450 एमएएच की बैटरी है, जिससे 9 घंटों तक बात की जा सकती है।

ये भी पढ़ें :  सिंगल मदर किरण गुप्ता के जीवन में महतारी वंदन योजना लाई सकारात्मक बदलाव

HMD Barbie फोन के प्राइस
आमतौर पर कीपैड फोन कम दाम में आ जाते हैं, लेकिन बार्बी को खरीदने के लिए आपको स्‍मार्टफोन के प्राइस में डील करनी होगी। इसकी कीमत 7999 रुपये है और यह सेल के लिए एचएमडी की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

HMD Barbie फोन के फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
HMD Barbie फोन में 2.8 इंच की QVGA इंटरनल स्‍क्रीन दी गई है। खासबात है कि इसमें एक और स्‍क्रीन है जो फोन के बारह की तरफ और 1.77 इंच है। इसका इस्‍तेमाल दर्पण की तरह मेकअप और टचअप के लिए किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल आज रायगढ़ और सरगुजा दौरे पर, चुनावी आमसभा को करेंगे संबोधित

बेसिक फोन, सिर्फ डिजाइन का ‘गेम’
HMD Barbie फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें 64MB रैम मिलती है औश्र 128एमबी इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है। यह दर्शाता है कि बार्बी फोन एकदम बेसिक है और सामान्‍य टास्‍क के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा। अच्‍छी बात है कि फोन के स्‍टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

दो सिम का सपोर्ट एफएम रेडियो के साथ
फोन में डुअल सिम लगाने का ऑप्‍शन है। इसमें एक वीजीए कैमरा बैक साइड में दिया गया है और एलईडी फ्लैश मिलता है। 3.5mm का हेडफोन जैक फोन में लगाया जा सकता है। एमपी3 प्‍लेयर की सुविधा इसमें है। एफएम रेडियो का सपोर्ट है, जो वायरलैस भी काम करता है। फोन में ब्‍लूटूथ 5 कनेक्टिविटी दी गई है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फोन सपोर्ट करता है 4जी ने‍टवर्क को। इसमें 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 9 घंटों तक टॉकटाइम ऑफर कर सकती है। डिवाइस का वजन 123.5 ग्राम बताया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment