18.4 करोड़ से ज्‍यादा पासवर्ड हुए ऑनलाइन लीक, अपने पासवर्ड को कैसे रखें सेफ

नई दिल्ली

ऑनलाइन डेटा लीक ऐसी मुसीबत है जो लोगों की डिजिटल सुरक्षा को खतरे में डालता है। एक नए लीक में 18.4 करोड़ से ज्‍यादा पासवर्ड खतरे में आ गए हैं। ये पासवर्ड ऐपल, गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों से संबंधित बताए गए हैं। साइबर सिक्‍योरिटी रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने इस लीक को खोजने का दावा किया है। उनके मुताबिक ऑनलाइन ऐसा अनसेफ डेटाबेस मिला है जिसमें लाखों ईमेल और पासवर्ड थे। वह डेटाबेस एक अनएन्क्रिप्टेड टेक्स्ट फाइल के रूप में था यानी उसे खोलना बेहद आसान था। डेटाबेस में ऐसी जानकारी थी जिसके जरिए लोगों के बैंक अकाउंट और फाइनेंशनल अकाउंट्स में लॉगइन किया जा सकता था।

ये भी पढ़ें :  क्रैश होने से बचा प्लेन, शिमला एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, डिप्टी सीएम और DGP थे सवार

कहां से आया लीक डेटा
रिपोर्ट के अनुसार, इस डेटा को इन्फोस्टीलिंग मैलवेयर ने कैप्‍चर किया होगा। साइबर अपराधी अक्‍सर इस मैलवेयर का इस्‍तेमाल करते हैं और लोगों के पासवर्ड व अन्‍य जानकारियां चोरी करके उन्‍हें डार्क वेब पर बेच दिया जाता है। रिसर्चर्स ने उस होस्‍ट प्रोवाइडर से भी कॉन्‍टैक्‍ट किया जो करोड़ों पासवर्ड को टेक्‍स्‍ट फाइल में स्‍टोर कर रहा था। रिसर्चर ने फाइल के मालिक के बारे में पूछा तो होस्‍ट सर्विस ने डिटेल नहीं दी। यानी यह पता नहीं है कि करोड़ों लोगों का डेटा किसने चुराया है।

ये भी पढ़ें :  मिलेट कार्निवाल : छत्तीसगढ़ सहित 7 राज्यों के स्टार्टअप द्वारा लगाए गए मिलेट के स्टॉल, महिलाओं ने भेंट की मुख्यमंत्री को मिलेट से तैयार डॉल

डेटा सही है या गलत, ऐसे लगाया पता
साइबर सिक्‍योरिटी रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने ऐसे कई लोगों को मेल किया, जिनके पासवर्ड व अन्‍य जानकारियां लीक हो गई थीं। लोगों ने माना कि उनका डेटा असली था। रिसर्चर का कहना है कि जो लोग एक ही पासवर्ड कई सारे अकाउंट्स में इस्‍तेमाल करते हैं, उनके डेटा लीक होने का खतरा सबसे ज्‍यादा रहता है। एक भी अकाउंट का पासवर्ड पता चला, तो बाकी अकाउंट्स के पासवर्ड खुद ब खुद सामने आ जाते हैं।

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को किसी भी अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड इस्‍तेमाल करना चाहिए। वह कम से कम आठ अक्षरों का होना चाहिए। उसमें कैपिटल लेटर, स्‍मॉल लेटर, नंबर, स्‍पेशल कैरेक्‍टरर्स का इस्‍तेमाल करना चाहिए। कभी अपने पासवर्ड में नाम, ईमेल या मोबाइल नंबर को शामिल नहीं करना चाहिए। टू-फैक्‍टर अथॉन्टिकेशन का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इससे आपके पासवर्ड को सिक्‍योरिटी की एक एक्‍स्‍ट्रा लेयर मिल जाती है। इसके अलावा, अपने पासवर्ड को हर महीने बदल देना चाहिए। अगर वह कहीं लीक भी हो जाएगा तो हैकर के लिए किसी काम का नहीं रहेगा। सबसे खास बात कि अपना कोई भी पासवर्ड कभी किसी से शेयर ना करें।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment