शनि की टेढ़ी नजर से परेशान हैं? शनिवार को ये उपाय करने से मिल सकती है राहत

हिंदू धर्म शास्त्रों में शनि देव को कर्मों का फल देने और न्याय करने वाला देवता कहा गया है. कहा जाता है जिस पर शनि देव की कृपा दृष्टि रखते हैं वो रंक से राजा बन जाता है. वहीं जिस पर शनि देव टेढ़ी दृष्टि डालते हैं, उसका जीवन बर्बाद हो जाता है. शनि की टेढ़ी दृष्टि से व्यक्ति को मानसिक तनाव, कार्यों में रुकावट और अचानक हानि होने लगती है. रिश्तों में भी गलतफहमियां और दूरी बढ़ जाती है. सेहत बिगड़ जाती है.

हिंदू धर्म शास्त्रों में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित किया गया है. इस दिन शनि देव की विशेष पूजा और व्रत किया जाता है. शनि देव की पूजा-पाठ करने से जीवन की बाधाएं दूर हो जाती हैं. वहीं शनि की टेढ़ी दृष्टि से बचने के लिए शनिवार को पूजा-पाठ के साथ-साथ कुछ विषेश उपाय भी किए जाते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

ये भी पढ़ें :  भरे कॉन्सर्ट से भागे प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास, ख़तरे में है सिंगर की जान?

शनिवार को करें ये उपाय

पीपल के पेड़ की पूजा
हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ बहुत पूज्यनीय माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले पीपल की पेड़ की पूजा करें. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिवार को पीपल के पेड़ को जल दें और तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से शनि देव की कृपा हमेशा रहती है.

ये भी पढ़ें :  28 नवंबर को शनि होंगे मार्गी: कई राशियों के बिगड़े काम बनेंगे, किसे मिलेगा सबसे बड़ा लाभ?

शनिवार को करें दान
शनिवार के दिन कुछ विशेष चीजों का दान करें. शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पलों का दान करना चाहिए. इन चीजों का दान करने से जीवन में समस्याएं कम होती हैं. आर्थिक स्थिति सुधरती है. शनि देव की कृपा जल्द मिलती है.

ये भी पढ़ें :  ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जमकर हो रही तारीफ़, दर्शकों ने कहा– कमाल कर दिया!

लोहे का दीपक जलाएं
शनि देव का वास लोहे में माना जाता है, इसलिए शनिवार और मंगलवार के दिन लोहे का दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय को करने से जीवन में सुख-शांति आती है.

शनि यंत्र की पूजा करें
शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए. शनि यंत्र की पूजा करने से शनि देव के बुरे प्रभाव कम होते हैं. शनिवार को तामसिक भोजन और मांसाहार के सेवन से परहेज करना चाहिए.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment