छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में पति ने घरेलू विवाद में की पत्नी की हत्या, शराब के नशे में डंडे से किया हमला

जांजगीर चांपा.

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पनोरापारा खमहरिया रोड किनारे पति पत्नी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद होने के बाद गुस्से में आकर डंडे से मारपीट की जिससे सिर व चेहरा को मारने से चोट आने से मौत हुई है। आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है, घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है। बलौदा थाना अशोक वैष्णव ने बताया की 10 अक्टूबर को शाम 4 बजे पति विदेशी राम और पत्नी तिजमत बाई दोनो रोजी मजदूरी का काम करते है।

ये भी पढ़ें :  Video Breaking : ट्रैफिक दबाव को अपनी मुस्तैदी से कम कर रहे जवान, शहर की भीड़ को कंट्रोल करके ट्रैफिक दुरुस्त करते जवानों का ये वीडियो...

रोजी मजदूरी से मिले पैसे को लेकर दोनो गांव के बाजार करने गए हुए थे। रात को दोनो घर नही पहुंचे। 11 अक्टूबर को सुबह बेटा राजू धनवार को पता चलने पर घर ले जाने के लिए पहुंचे थे देखा की उसके माता के चेहरे पर सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी और जमीन पर लेटी हुई थी आवाज लगने पर भी कोई जवाब नहीं दे रही थी। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या होने की जानकारी दी गई। इस दौरान आरोपी विदेशी राम 55 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि,दोनो ने एक साथ शराब पी जिसके बाद घरेलू बात को लेकर विवाद होने के बाद धक्का देकर डंडे से पिटाई की है। जिसपर आरोपी विदेशी राम के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment