छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश, गिरे ओले

कोरबा

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई और कई स्थानों पर ओलावृष्टि की स्थिति में निर्मित हुई। कोरबा जिले के भैंसमा में ऐसा ही कुछ हुआ। बारिश के साथ ही आसमान से ओले बरसे। गर्मी के बीच अचानक हुए मौसम के परिवर्तन के कारण आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ। वहीं, ओले गिरने से सब्जी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें :  आईजी शुक्ला ने पेश किया सालभर के आपराधिक घटनाओं और पुलिस की उपलब्धियों का लेखाजोखा

शुक्रवार की दोपहर तेज आंधी तूफान आने से मौसम का मिजाज बदल गया। शहर में तेज आंधी तूफान के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने लगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। कोरबा के ग्रामीण अंचलो मे जमकर हुई बारिश से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।  बताया जा रहा है कि लेमरू, सुर्वे, बड़गाव सहित श्याग, चकामार इलाके में जमकर बारिश हुई और ओले गिरे।

ये भी पढ़ें :  रायपुर शहर के नए जिला अध्यक्ष बने रमेश ठाकुर, ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग

ग्रामीणों की मानें तो शुक्रवार की दोपहर से मौसम का मिजाज बदला हुआ था। जहां देर रात हुई आंधी तूफान के बाद आकाशीय बिजली की चमक देखने को मिली। वहीं शुक्रवार की सुबह तक कई इलाकों में हल्की बारिश और बिजली की चमकती रही। सुबह होने पर मौसम फिर से खुला।

ये भी पढ़ें :  वृद्ध आश्रम मे दिवाली मनाने पहुंचे डॉ. आर एन एस शिक्षा महाविद्यालय के छात्र

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment