सीकर : खाटू श्याम में 271 घंटे लगातार बाबा के दरबार में भक्तों की लगेगी अर्जी, फाल्गुनी लक्खी मेले की हुई शुरुआत…

सीकर

आज से राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का शुभारंभ हो चुका है. मेला आगामी 11 दिनों यानी 11 मार्च तक, लगातार 271 घंटे तक चलेगा. इस दौरान बाबा श्याम के दरबार में दिन-रात भक्तों की फरियाद सुनी जाएगी. मेले के सफल आयोजन और भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस मेले में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा श्याम के दर्शन करने और मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-बीकानेर में सेना के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आठ महीने पहले हुई थी पोस्टिंग

फाल्गुनी लक्खी मेले का महत्व

यह मेला फाल्गुन शुक्ल पक्ष की दशमी से द्वादशी (होली से पहले) तक चलता है.

बाबा श्याम की विशेष पूजा: यह मेला भगवान श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार खाटू श्याम जी की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जाता है.

निशान यात्रा: भक्त नंगे पांव पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार में निशान (झंडे) चढ़ाने आते हैं.

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-दौसा में 200 दिव्यांगों को बांटा 2 करोड़ का लोन, बढ़ाए सशक्तिकरण की ओर कदम

अक्षय पुण्य का अवसर: मान्यता है कि इस दौरान बाबा श्याम के दर्शन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

निशान यात्रा की परंपरा

मेले के दौरान लाखों भक्त निशान यात्रा निकालते हैं. इसमें भक्त नंगे पांव, सिर पर निशान लेकर, बाबा का जयकारा लगाते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें :  चित्तौड़गढ़ में ट्रेलर में आग लगने से जिंदा जला चालक

 

Share

Leave a Comment