उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोगों का गर्मी से बुरा हाल, जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, 24 घंटे में बदलेगा मौसम

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम बदलने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कल यानी शनिवार को प्रदेश में तेज आंधी-तूफान आएगा और मौसम में बदलाव होगा। इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :  हमारा गौरव हैं प्रदेश के खिलाड़ी मुख्यमंत्री डॉ. यादव, पदक विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

मौसम विभाग के अनुसार, जून के महीने में तेज धूप और तपिश से लोगों का हाल बेहाल है। गुरुवार को भी यहां पर भीषण गर्मी पड़ी। अधिकतम तापमान 44.6 और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज भी लू से लोग परेशान रहे, लेकिन कई इलाकों में अचानक बारिश हो गई। वहीं, शनिवार 14 जून को तेज हवा, आंधी के साथ बिजली कड़कने की संभावना है, इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।

ये भी पढ़ें :  बांके बिहारी मंदिर को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम 2010 के तहत मिला लाइसेंस

रामपुर में हुई बारिश 
रामपुर भीषण गर्मी से जूझ रहे रामपुर जनपदवासियों को आज दोपहर उस समय बड़ी राहत मिली, जब अचानक आसमान में काले बादल छा गए और रिमझिम फुहारों के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब 12:30 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ बरसात का सिलसिला शुरू हुआ, जो कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर जारी रहा। 

ये भी पढ़ें :  लोकायुक्त की टेक होम राशन घोटाले में जांच शुरू, पूर्व सीएस इकबाल सिंह और एलएम बेलवाल पर आरोप

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment