हिमाचल प्रदेश को हराकर भारतीय रेल महिला हैंडबॉल टीम ने जीता स्वर्ण पदक

बिलासपुर

53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय रेल महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.


इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत यांत्रिकी विभाग की पाँच महिला खिलाड़ियों, पंकज, मीनू, निकी, गौरव और काजल का विशेष योगदान रहा. टेक्नीशियन-3 पद पर कार्यरत इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, समर्पण और कौशल से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें :  राशिफल सोमवार 02 दिसम्बर 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों, कोचों, प्रशिक्षकों के साथ सहायक स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल रेलवे परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि देश भर की महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment