इंडिगो एयरलाइंस 12 मार्च से जयपुर, दिल्ली और मुंबई की सभी उड़ानें कर सकती है बंद

जैसलमेर

होली से पहले जैसलमेर के निवासियों और पर्यटकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। इंडिगो एयरलाइंस 12 मार्च के बाद जयपुर, दिल्ली और मुंबई के लिए अपनी सभी उड़ानें बंद कर सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो 13 मार्च से जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पूरी तरह से वीरान हो जाएगा।

सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि इंडिगो ने फिलहाल 12 मार्च तक के लिए ही शेड्यूल जारी किया है, लेकिन उसके बाद हवाई सेवाओं को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। एयरलाइन की वेबसाइट पर 12 मार्च के बाद कोई बुकिंग उपलब्ध नहीं है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि उड़ानें अस्थायी रूप से बंद की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-बीकानेर में भूकंप के झटकों से घबराए लोग, सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज

होली पर पर्यटन को झटका
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि होली के दौरान जैसलमेर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन इसी समय फ्लाइट सेवाओं का बंद होना पर्यटन उद्योग के लिए घाटे का सौदा साबित होगा। जैसलमेर में पर्यटन सीजन के दौरान करीब चार महीने तक हवाई सेवाएं संचालित होती हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। यदि पूरे साल उड़ानें जारी रहें तो न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को मेडिकल इमरजेंसी और अन्य आवश्यक यात्राओं में भी सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :  जोधपुर में चैत्र नवरात्रि को लेकर माहौल भक्तिमय, बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, 3 नाबालिग सहित 4 ​हिरासत में

पहले भी रुक चुकी हैं उड़ानें
जैसलमेर में एयर कनेक्टिविटी की शुरुआत स्पाइसजेट ने की थी, जो समर और विंटर शेड्यूल के अनुसार अपनी सेवाएं संचालित करता था। 2021 में पर्यटन व्यवसायियों और स्पाइसजेट के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत घाटे की भरपाई का अनुबंध किया गया था। हालांकि, पर्याप्त यात्रियों की संख्या मिलने के कारण एयरलाइन को घाटा नहीं उठाना पड़ा।

ये भी पढ़ें :  180 अतिथियों के साथ रयागराज संगम स्नान करने के लिए रवाना हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री

स्थायी हवाई सेवा की मांग
स्थानीय लोगों और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि जैसलमेर में सालभर हवाई सेवाओं का संचालन जरूरी है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। अब देखना होगा कि इंडिगो इस फैसले पर पुनर्विचार करती है या नहीं, या फिर जैसलमेर एक बार फिर हवाई सेवाओं से वंचित रह जाता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment