संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायगढ़, 22 अगस्त 2024
रायगढ़। जिले के पुसौर ब्लाक में हुए गैंगरेप मामले में प्रदेश के वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। ओपी चौधरी ने कहा है कि घटना बेहद दुर्भाग्य जनक है। हमारा पहला प्रयास है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, और पीड़िता की पहचान किसी भी दृष्टिकोण से सार्वजनिक ना हो।
इसलिए सीधा मिलना जुलना, उनके गांव-घर जाना घर जाना ना कर के हम अप्रत्यक्ष रूप से उनसे सम्पर्क कर पुलिस प्रशासन के जरिए सख्त कार्रवाई के लिए लगे हुए हैं।
घटना के 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज होने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है आठवां आरोपी उड़ीसा क्षेत्र में मृत पाया गया है। आरोपी पीड़िता या उसके परिवार पर किसी तरह का दबाव न डाल सकें इसके लिए मैं एसपी को खास तौर पर निर्देशित किया है। एसपी को यह भी निर्देशित किया गया है की विशेष सुरक्षा टीम तैनात कर परिजनों की निगरानी रखें।