आरपीएससी द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित आरएएस परीक्षा में चयनित 2168 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आज

 अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार साक्षात्कार 21 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके लिए कुल 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। आयोग की ओर से इंटरव्यू की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ था। प्रारंभ में 905 पदों (राज्य सेवाएं 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) पर भर्ती होनी थी, जिसके लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर 972 कर दी गई, जिसमें राज्य सेवाओं के 491 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-भीलवाड़ा के खेड़ा गांव के घरों में 300 सालों से दरवाजे नहीं, फिर भी नहीं होती चोरी

परीक्षा प्रक्रिया की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 6,96,969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 4,57,927 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसके बाद 20 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें 19,355 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में मूसलाधार बारिश से कई जिले जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुख्य परीक्षा 20 एवं 21 जुलाई 2024 को आयोजित की गई। इसके परिणाम 2 जनवरी 2025 को जारी हुए, जिसमें 2168 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किया गया। इनमें से दो अभ्यर्थियों के परिणाम शील्ड कवर में रखे गए हैं, 20 अभ्यर्थियों का परिणाम रद्द किया गया है और 3 का परिणाम प्रशासनिक कारणों से होल्ड किया गया है।

ये भी पढ़ें :  डॉक्टर से आईएएस बानी सौम्या ने यूं पूरा किया सफर

अब अंतिम चरण में इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके बाद आरपीएससी द्वारा फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों में इसे लेकर भारी उत्साह है, क्योंकि लंबे समय से चली आ रही भर्ती प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment